अमेरिका ईरान पर हमला कर सकता है. मध्य पूर्व में युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अमेरिका ने ईरान के चारों ओर सैन्य घेरा कड़ा कर दिया है. कतर के अल उदेद एयरबेस से पांच से अधिक स्ट्रैटेजिक टैंकर उड़ान भर चुके हैं जो हमले से पहले की बड़ी तैयारी मानी जाती है. ईरान का एयरस्पेस बंद कर दिया गया है और अमेरिकी सैनिकों को कतर से निकाला जा रहा है. अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन दक्षिण चीन सागर से मध्य पूर्व भेजा जा रहा है. ईरान ने हर हमले का जवाब देने की कड़ी चेतावनी दी है.