पंजाब की सियासत में पंचायत से ज़िला परिषद तक लोकतंत्र की नब्ज़ टटोली गई… लेकिन नतीजा चौंकाने वाला रहा. ग्रामीण निकाय चुनावों में आधे से भी कम वोटिंग हुई… जिसके बाद आरोप–प्रत्यारोप की राजनीति गरम हो गई… और अब 16 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया ...इन सबके बीच सवाल यही है...क्या जनता ने वोट नहीं दिया, या फिर लोगों का चुनाव पर भरोसा ही नहीं रहा?