scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: सीटों के बंटवारे पर बन गई बात, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद से मिलेंगे Amit Shah - सूत्र

नॉनस्टॉप: सीटों के बंटवारे पर बन गई बात, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद से मिलेंगे Amit Shah - सूत्र

दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है, यूपी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. सूत्रों के मुताबिक सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर बात बन चुकी है, ऐलान से पहले अमित शाह अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल ने 30 - 35 सीटों की मांग रखी थी. अब तक अपना दल को 15-17 सीटों का ऑफर दिया गया है जो 2017 से ज्यादा है. निषाद पार्टी को भी 15-17 सीटें मिल सकती हैं, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज और कुशीनगर की सीट मिल सकती है. अखिलेश यादव ने सीटों को लेकर बैठक बुलाई है. देखें नॉनस्टॉप 100.

BJP's Central Election Committee meeting is being held in Delhi, discussion is going on for the names of candidates for the UP Assembly. According to sources, seat-sharing with allies has been finalized, Amit Shah will meet Anupriya Patel and Sanjay Nishad before the announcement. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement