गुजरात के जामनगर के एक होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 7 लोगों को सुरक्षित निकाला. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर बुझाई आग. पुणे के मुठा नदी में छोड़ा गया 26 हजार क्यूसेक पानी, तेज धार में बह गई कार. हिमाचल के चंबा में बादल फटने से भारी नुकसान, नदियों में बहे कई पशु, हिमाचल के सोलन में भारी बारिश से सड़कें टूटी, एनएच-5 को जोड़ने वाला फ्लाइओवर क्षतिग्रस्त. देखें नॉनस्टॉप 100
A massive fire broke out in a 36-room Alento hotel in Gujarat's Jamnagar on Thursday night. The fire has now been brought under control, police said. 7 people were evacuated safely. Watch top headlines.