अहमदाबाद विमान हादसे में 270 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और सरकार ने एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है जो तीन महीने में जांच रिपोर्ट देगी। नागरिक उड्डयन मंत्री ने ब्लैक बॉक्स की जांच में तेजी लाने की बात कही है, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "ऐसे हादसों को लेकर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।" दिल्ली की पूर्व सीएम अतिशी ने सरकार और एयर इंडिया से मृतक डॉक्टरों और उनके लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा करने की मांग की है।