मुर्शीदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी बी आनंद बोस आज हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे. ममता बनर्जी ने राज्यपाल से अपील की है कि वे न जाएं. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भी मालदा का दौरा करेंगी और विस्थापित हिंदू परिवारों से मिलेंगी. ममता सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है जिसमें 315 गिरफ्तारियों का जिक्र है.