हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हिमाचल के कुल्लू जिले में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से करीब 209 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. महाराष्ट्र के कल्याण में भारी जलभराव के कारण एक गर्भवती महिला अस्पताल नहीं पहुंच सकी, जिससे नवजात की जान नहीं बच पाई. गुजरात के कई जिलों में बांध ओवरफ्लो हुए और सड़कें जलमग्न हो गईं.