महाराष्ट्र में मतदान से पहले 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर महायुति में अंदरूनी मतभेद साफ-साफ दिखने लगा है. दोनों डिप्टी सीएम अलग-अलग जुबान बोल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं कि जब-जब बंटे गुलाम हुए तो अजित पवार कह रहे हैं हमें ऐसे नारे पर पसंद नहीं. इन पर हमारा भरोसा नहीं. देखें न्यूजरूम से बड़ी खबरें.