बीएमसी ने मुंबई वालों के लिए इस बार पिटारा खोल दिया है. बीएमसी ने आज 2022-23 के लिए बजट पेश किया. करीब 46 हजार करोड़ के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य पर ज्यादा जोर दिया गया है. वहीं आर्थिक तंगी से जुझ रही BEST के लिए बीएमसी ने 800 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया है. शिवसेना इस बजट को शानदार बता रही है वहीं बीजेपी का कहना है कि इस बजट को अमीरों के लिए बनाया गया है. 2022-23 के लिए करीब 45,949 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया, जो कि पिछले साल की तुलना में 17.70 प्रतिशत ज्यादा है. यानी पिछले साल बीएमसी ने करीब 39,038 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.
The BMC unveiled its Budget for 2022-23 with a total outlay of Rs 45,949 crore. The budget allocation for India's richest civic body has increased by 17.70 per cent from last year. Watch the video for more information.