scorecardresearch
 

मुंबई में Corona को लेकर लापरवाही, कोरोना सेंटर बने क्रूज के लोगों को आधी रात रेलवे स्टेशन पर छोड़ आई BMC

कॉर्डेलिया क्रूज पर जिन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है उनको आधी रात के आसपास बीएमसी बसों द्वारा सीएसएमटी स्टेशन के पास उतारा गया और बिना पूर्व सूचना के खुद यात्रा करने के लिए कहा गया.

Advertisement
X
Cordelia Cruise
Cordelia Cruise
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही

आर्यन केस से चर्चा में आया Cordelia Cruise हाल ही में कोरोना का सेंटर बन गया. दरअसल क्रूज पर सवार 209 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.  ताजा जानकारी में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

दरअसल कॉर्डेलिया क्रूज पर जिन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव हो चुकी है उनको आधी रात के आसपास बीएमसी बसों द्वारा सीएसएमटी स्टेशन के पास उतारा गया और बिना पूर्व सूचना के खुद यात्रा करने के लिए कहा गया. वे सभी सड़क पर अपने घर/होटल जाने की व्यवस्था करने की कोशिश करते देखे गए. शिप में सवार 1827 यात्रियों में 832 की रिपोर्ट आना अब भी बाकी है.

बीते दिनों कॉर्डेलिया क्रूज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. इसमें एक यात्री कोरोना संक्रमित मिला था. इसके बाद सभी यात्रियों की कोरोना जांच के आदेश दिए गए थे. इसके लिए क्रूज पर ही पीपीई किट पहनकर टीमें गई थीं. साथ ही ये भी कहा गया था कि जब तक जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती किसी को क्रूज से उतरने की अनुमति नहीं होगी.

Advertisement

बता दें कि क्रूज एक जनवरी को मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. सभी यात्री नए साल का जश्न और छुट्टियां मनाने गोवा पहुंचे थे. यहां आने पर पता चला कि कुल 66 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिसके बाद क्रूज को मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास खड़ा कर दिया गया और यात्रियों को कहा गया कि जब तक गोवा प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलती है, कोई क्रूज से नीचे नहीं उतरेगा. बाद में संक्रमितों का आंकड़ा 209 हो गया.

 

Advertisement
Advertisement