गर्मी के दिनों में हर कोई कोल्ड ड्रिंक से जल्दी से जल्दी अपनी प्यास बुझा लेना चाहता है. लेकिन स्वाद अपनी-अपनी पसंद का होता है, किसी को खट्टा पसंद होता है तो किसी को मीठा. आपको खट्टा पसंद है या मीठा ये तो आप ही जानें, लेकिन बॉलीवुड की दो टॉप हीरोइनें आपको खट्टा और मीठा कोल्ड ड्रिंक पिलाने को तैयार हैं.