तमाम दावों के बावजूद शहर-शहर से ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें आ रही हैं. इन सबके बीच अब से थोड़ी देर पहले 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 1 मई से टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले ही कुछ राज्यों ने वैक्सीन की कमी का रोना शुरू कर दिया है. आज शाम चार बजे से 18 साल से ज्यादा के लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. एक मई से इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. सवाल उठता है कि जब 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन में इतनी मारामारी मच रही है तो फिर एक मई से जब टीके के लिए योग्य लोगों का दायरा बढ़ जाएगा तो क्या स्थिति होगी? क्या राज्य इसके लिए तैयार हैं?