बारिश अब मुसीबत बनती जा रही है. पश्चिमी भारत में बुरे हाल है. महाराष्ट्र, गुजरात के कई शहर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. हाईटेक शहर पुणे पर भी सैलाब का कब्जा है तो मुंबई एक बार फिर पानी-पानी है. गुजरात के जामनगर, जूनागढ़, कच्छ और नवसारी शहरों में बाढ़ ने मुसीबत बढ़ा दी है. देखें लंच ब्रेक.