मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. स्पेशल विमान से लाए जा रहे राणा को शुरुआती कुछ हफ्तों तक एनआईए की हिरासत में रखा जाएगा. अमेरिकी अदालत की सिफारिशों के अनुसार दिल्ली और मुंबई की दो जेलों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राणा के प्रत्यर्पण से पाकिस्तान की आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के संबंधों का खुलासा हो सकता है.