scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी बोले वोट चोरी एंटी नेशनल, श्वेता सिंह के साथ देखें खबरदार

राहुल गांधी बोले वोट चोरी एंटी नेशनल, श्वेता सिंह के साथ देखें खबरदार

क्या अब कल से शीतकालीन सत्र में सदन शांति से चलेगा? क्योंकि वंदे मातरम पर चर्चा आज पूरी हो रही है. चुनाव सुधार को लेकर कल तक चर्चा पूरी हो जाएगी. इसके बाद क्या सत्र के बचे दिन में हंगामा नहीं होगा? इस सवाल के साथ आज पहले देख लीजिए कि संसद में हुआ क्या है.... जहां एसआईआर का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि वोट चोरी एंटी नेशनल है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ईवीएम हो या एसआईआर दोनों कांग्रेस लेकर आई लेकिन अब विरोध करती है.

Advertisement
Advertisement