बुधवार को मुंबई में शरद और अजित पवार गुट की बैठक हुई. अजित पवार के समर्थन में 30 तो शरद खेमे में 13 विधायक पहुंचे. यानी संख्याबल की शक्ति से चाचा को भतीजे ने मात दे दी. इस दौरान दोनों खेमों में वार-पलटवार भी देखने को मिला. महाराष्ट्र के इस सियासी संग्राम पर देखिए खबरदार.