18वीं संसद का दूसरा शीतकालीन सत्र शुरु हो चुका है. 19 दिन तक चलने वाले सेशन में 15 बैठक होनी है. यानी 15 दिन संसद में चर्चा होनी है. मानसून सत्र में उम्मीदें धुल गई थीं, लेकिन क्या इस सर्दी वाले सेशन में संसद का राजनीतिक मौसम भी बदल चुका है? इसी राजनीति की खबर से आपको सबसे पहले आज खबरदार करना है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दस मिनट और फिर दस दिन वाले दो दांव चले हैं.