गुजरात में कांग्रेस को 22 साल बाद वो गोल्डन चांस दिख रहा है, जिसमें उसको उम्मीद ना सिर्फ बीजेपी को कैच आउट करने की होगी बल्कि इसी के साथ उम्मीद 2019 में नरेंद्र मोदी से होने वाली राजनीतिक लड़ाई में अपनी वापसी की भी होगी. इसलिए गुजरात में आक्रामक कैंपेन के साथ राजनीतिक तौर पर रिचार्ज हुए राहुल गांधी एक्टिव हैं. देखें- 'खरबरदार' का ये पूरा वीडियो.