प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार पूरे दिन गुजरात में रहे. पहले उन्होंने भावनगर को भरूच से जोड़ने वाली फेरी सर्विस का लोकार्पण किया और शाम को वडोदरा में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. बीजेपी चुनावी जंग में खुद को विकासवादी और कांग्रेस को अड़ंगावादी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 'खबरदार' में देखें पीएम मोदी के इस गुजरात दौरे का पूरा विश्लेषण.