दिल्ली धमाके को लेकर इस बात पर लगातार चर्चा हो रही है कि पढ़े लिखे डॉक्टर्स को कैसे आतंकी अपने साथ शामिल कर ले रहे हैं. ये सवाल आज और गंभीर तब हो गया, जब आतंकी डॉक्टर उमर का ब्लास्ट से पहले का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सुसाइड बम की तुलना शहीद होने से करता है. जिसमें वो हमले में मरना नहीं बल्कि मौत का किसे पता वाली जेहादी दलील देता है.