पहले प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी दी कि अगर आतंक ने दोबारा फन उठाया तो बिल से निकालकर उसे कुचला जाएगा. फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे आगे जाकर साफ-साफ पाकिस्तान से कह दिया कि अगर वो खैरियत चाहता है, तो फिर हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत के हवाले कर दे. देखें ख़बरदार.