scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर कैसे आपको बेचा जा रहा है जहरीला भुना चना? श्वेता सिंह के साथ देखें खबरदार

आखिर कैसे आपको बेचा जा रहा है जहरीला भुना चना? श्वेता सिंह के साथ देखें खबरदार

मिलावट का जहर जान के लिए खतरा बन जा रहा है, जब अंडा, दूध और चना खाकर सोचते हैं कि शरीर के लिए प्रोटीन की जरूरत को पूरा कर रहे हैं, तब कुछ लोग हैं, जो आपको चंद पैसों के लालच में जहरीला प्रोटीन दे रहे हैं. जहां पहले नकली देसी अंडा और मिलावटी दूध तो बिक ही रहा था. अब लगातार जहरीले रसायन से ज्यादा पीला दिखाकर बेचा जाने वाला चना भी पकड़ा जा रहा है. भुना चना बेहतरीन क्वालिटी का जो दिखाया जा रहा है. वो चमड़ा रंगने वाला औरामाइन केमिकल लगाकर पीला किया जा रहा. वो केमिकल प्रतिबंधित और जहरीला है. आपको कौन जहरीला प्रोटीन खिला रहा है.

Advertisement
Advertisement