500 सालों बाद अयोध्या में जगमग दिवाली का मन रही है. राम मंदिर के स्थापना के बाद यह पहली दिवाली है. सरयू के घाट पर दीपोत्सव के लिए दीयों में तेज डाला जाना शुरु हो चुका है. करीब 30,000 लोग दीयों मे तेल डाल रहे हैं. यूपी के साीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. देखें खबरदार श्वेता सिंह के साथ.