उत्तर प्रदेश की राजनीति में जातिगत समीकरणों का चक्रव्यूह, सत्ताधारियों द्वारा कानून से ऊपर खुद को समझने की प्रवृत्ति, और भारत की पाताल भेदी मिसाइल का विकास. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को घेरने के लिए रचे जा रहे जातिगत चक्रव्यूह पर विस्तार से चर्चा हुई. बताया गया कि कैसे 2022 के विधानसभा चुनावों में जातिगत सियासत योगी की आंधी में टूट गई थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में जाति के सांचे में वोट फिट बैठने से बीजेपी को नुकसान हुआ.