बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में 40 सेकंड के भीतर हुए शूटआउट ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. अस्पताल के कमरा नंबर 209 में इलाज करा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा पर पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना के बाद बिहार पुलिस के बड़े अधिकारियों, जिनमें डीजीपी विनय कुमार और एडीजी कुंदन कृष्णन शामिल हैं, के बयान सामने आए हैं.