बिहार में आज वो हुआ है जो पिछले बीस साल में नहीं हुआ. 20 साल से मुख्यमंत्री बनते आ रहे नीतीश कुमार ने पहली बार गृह विभाग छोड़ दिया. अबकी बार बिहार में गृह विभाग बीजेपी के पास आ गया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली है. अब सवाल है कि जिस तरह महाराष्ट्र में सीएम रहे शिंदे को डिप्टी सीएम बनाकर एक मॉडल दिया गया. क्या उसी तरह बिहार में बीजेपी ने नया मॉडल अब दे दिया है? देखें ख़बरदार.