बिहार की राजनीति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से सियासी हलचल तेज हो गई है. शाह ने स्पष्ट किया कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री का फैसला विधायक दल करेगा. इस बयान के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर नीतीश कुमार को दरकिनार करने का आरोप लगाया है, जबकि एनडीए इसे एक सामान्य प्रक्रिया बता रहा है. बिहार में जातीय समीकरण और वोट बैंक की गणित महत्वपूर्ण बनी हुई है. इसी बीच, महागठबंधन के भीतर तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर खींचतान चरम पर है.