scorecardresearch
 
Advertisement

'करिश्मा किस्मत का': पितरों के तर्पण से मिटता है पितृ दोष

'करिश्मा किस्मत का': पितरों के तर्पण से मिटता है पितृ दोष

'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स. आज शनिवार है....श्राद्ध का दिन है. गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि हे धनन्जय! नागों में मैं शेषनाग और जलचरों में वरुण हूं. पितरों में अर्यमा और नियमन करने वाला में यमराज हूं. इस जमात का प्रधान यमराज है, तो यमराज की गणना भी पितरों में होती है. अगर इस समय पितरों को तर्पण दें, तो सकारात्मक ऊर्जा आती है. पितरों के तृप्त होने से पितृ दोष मिटता है. इसके अलावा जानें राशिफल...

Advertisement
Advertisement