यूं तो बॉलीवुड में फिल्मों और इसके सितारों की किस्मत का फैसला हर शुक्रवार को नए आंकड़े के साथ होता है, लेकिन मायानगरी में एक पूरे साल की कहानी कुछ और होती है. जनवरी से लेकर दिसंबर तक के कैलेंडर में तमाम तारीखें पहले से बुक होती हैं, बड़े सितारों का कब्जा इस पर पहले से होता है लेकिन फिल्मों को लेकर दर्शकों का रुख बहुत कुछ बदल जाता है.