11 दिसंबर...हिंदी सिनेमा के कैलेंडर में ये दिन किसी जश्न की तरह होता है. ये जश्न होता है उस अजीम अदाकार के जन्मदिन का, जिसे 100 साल की सिनेमाई विरासत का सबसे चमकता सितारा कहा जाता है. ये जश्न सिनेमा की दुनिया में सात दशकों से मनता आ रहा है. आज जब ये हीरो 95 साल का हो चुका है, तो भी जश्न-ओ-उत्साह का आलम कम नहीं. बधाइयों के साथ आज भी सिनेमा का संसार उनके होने पर गुमान करता है. दिलीप कुमार के साथ ये हिंदी सिनेमा का सुनहरा युग माना जाता है.