scorecardresearch
 
Advertisement

कहानी: स्वैग के कीजिए बॉलीवुड के भाईजान का स्वागत

कहानी: स्वैग के कीजिए बॉलीवुड के भाईजान का स्वागत

आज की कहानी उस हीरो की...जिसका जन्म आज ही के दिन यानी 27 दिसंबर 1965 को हुआ लेकिन 52 साल के उस हीरो की चमक फीकी होने की जगह चढ़ती ही जा रही है. उस हीरो को हिंदुस्तान सलमान खान के तौर पर जानता है.. जी हां, आज सलमान खान का जन्मदिन है..और इस जन्मदिन पर सलमान के फैंस ने उन्हें कमाल का गिफ्ट दिया है..सलमान की नई फिल्म टाइगर जिंदा है ने पहले चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का बिजनेस किया है...ये सबूत है कि सलमान आज भी सलमान हैं..उनका कोई मुकाबला नहीं.

Advertisement
Advertisement