आज कहानी बॉलीवुड के एक ऐसे शहंशाह की जो पिछले 50 साल से सिल्वर स्क्रीन पर धूमकेतु की तरह चमक रहा है. जो अपनी मुकद्दर का खुद सिकंदर है. बॉलीवुड का अभिमान है, अभिनय का जादूगर है, सदी का महानायक है, जिसने बॉलीवुड के अग्निपथ पर खुद को तपाकर कुंदन बनाया है. एंग्री यंगमैन के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन ने करीब 50 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. आज हम आपको बॉलीवुड में बिग-बी के 50 सालों की 50 सुपरहिट कहानी सुनाएंगे. देखिए ये वीडियो.