दिल्ली के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. हालांकि चुनाव स्थानीय निकाय का था, लेकिन पार्टी जीत का सेहरा प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर बांध रही है. मानना ही होगा कि दिल्ली में मोदी का जादू चल गया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिणामों ने बीजेपी के विजय रथ को मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया है. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह जीत मोदी की तीन साल की सरकार के कामकाज का नतीजा है. दिल्ली में एमसीडी चुनावों ने एक बात तो साबित कर दिया कि बीजेपी ने दिल्लीवालों के दिल में जगह पक्की कर ली है. दिल ने हां किया तो नगर निगम चुनावों में ऊंगलियों ने भी कमल का बटन दबा दिया. इतनी सीटों पर कब्जा करना किसी सियासी चमत्कार से कम नहीं. वो भी तब जब एमसीडी पर पिछले 10 सालों से बीजेपी की सत्ता है. दिल्ली के तीनों नगर निगम में बीजेपी का भगवा पताका लहरा रहा है. मोदी का जादू दिल्लीवालों पर चल गया....मोदी-मोदी की गूंज दिल्ली में गूंज रही है. हालांकि केजरीवाल सरकार का काल अभी 3 साल बचा है, लेकिन इन 3 सीलों में नैतिक दबाव का बोझ झेलना आसान नहीं होगा. देखिए दिल्ली में जश्न का वीडियो.....