इंडिया 360 के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि यूपी के नवनियुक्त डीजीपी सुलखान सिंह ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लैंड माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी. स्वयंभू गोरकक्षकों की गुंडागर्दी पर उन्होंने प्रशासनिक सख्ती और किसी भी तरह के भेदभाव की बात कही है. इसके साथ ही देखें कि केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुसलमानों के प्रति दुराग्रही बयान पर कैसे सियासत एकदम से तेज हो गई है.