scorecardresearch
 
Advertisement

इंडिया 360: मध्यप्रदेश में प्याज घोटाला और शिवराज की सफाई

इंडिया 360: मध्यप्रदेश में प्याज घोटाला और शिवराज की सफाई

इंडिया 360 की खास पेशकश में देखिए कि मध्यप्रदेश में बीते रोज कैसे आज तक की टीम द्वारा प्याज की खरीद-फरोख्त में की गई घांधली का पर्दाफाश किया. कैसे इसमें बिचौलिए लगे हैं और आम खेतिहर व किसान उचित मूल्य से वंचित हैं. बिचौलिए और दलालों की चांदी है. ऐसे में आज तक संवाददाता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर रहे हैं. शिवराज सिंह तौन कह रहे हैं कि उनके कार्यकाल में इस बार प्याज की भी बंपर खेती हुई है और इस धांधली में शामिल लोगों को सजा मिलेगी. इसके साथ ही देखें कि कैसे CAG की रिपोर्ट में रेलवे के खराब खाने की बातें सामने आई हैं. कहीं भोजन में कीड़ें मिल रहे हैं तो कहीं कील. अंत में देखें कि कैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल न होने की बात कही. देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement