लखनऊ का ब्राइटलैंड कॉलेज स्कूल सकते में डालने वाली खबर से सुर्खियों में है जहां पढ़ने वाला पहली क्लास का बच्चा अस्पताल में भरती है. घटना इतनी संवेदनशील है कि हाल जानने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पताल पहुंचे. बच्चा तो बच गया है लेकिन इस घटना का संदेश बेहद खतरनाक है. आरोप उसी स्कूल में पढ़ने वाली छठी क्लास की एक छात्रा पर है और पुलिस के मुताबिक उसने महज स्कूल में छुट्टी कराने के लिए 7 साल के मासूम पर स्कूल में चाकुओं से हमला कर दिया.