जिस ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य की तस्वीरें दुनिया ने देखी. जिस ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय संसद में सारे तथ्य रखे जा चुके हैं. जो ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम जैसे आतंक के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी अभिव्यक्ति है, उस पर कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान से तूफान मचा हुआ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पीएमओ में राज्यमंत्री का ओहदा रख चुके पृथ्वीराज चव्हाण की मानें तो ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारतीय सेना हारी थी. ऐसा दावा तो अभी तक पाकिस्तान ने भी करने की हिमाकत नहीं की थी. लेकिन पृथ्वीराज चव्हाण अपनी बात पर कायम हैं.