प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कह रहे हैं कि एक और आतंकी घटना हुई तो हम घर में घुसकर पाकिस्तान को मारेंगे. लेकिन बात PoK की है. जिस पर चाहे रक्षा मंत्री हो, चाहे प्रधानमंत्री हो, चाहे देश का विदेश मंत्रालय हो, सब कह रहे हैं जो पाकिस्तान हर जगह कश्मीर-कश्मीर करता है, अब कश्मीर नहीं. PoK के एक पर बात होगी, लेकिन बात से क्या PoK के आ जाएगा? देखें हल्ला बोल.