भगवान भरोसे देखिए पद्मावत... क्योंकि सिर्फ एक दिन बाद फिल्म पद्मावत रिलीज होने वाली है. आज देश की सबसे बड़ी कोर्ट ने तमाम अड़चनों को खारिज कर दिया है. लेकिन इससे होगा क्या, कौन देगा दर्शकों को सुरक्षा की गारंटी और कौन देगा सिनेमाघर मालिकों को सुरक्षा का भरोसा. क्योंकि आज भी देश में करणी सेना की अराजकता जारी रही और सरकारें आज भी देखती रहीं. आज भी हरियाणा और एम पी सरकार सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही पढ़ रही हैं और यही है आज हमारी बहस का बड़ा मुद्दा...