scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: 'आप' के 20 दाग जनता करेगी माफ?

हल्ला बोल: 'आप' के 20 दाग जनता करेगी माफ?

अन्ना आंदोलन के गर्भ से निकली आम आदमी पार्टी सत्ता में तो नैतिकता और साफगोई के धूम धड़ाके के साथ आई लेकिन महज तीन सालों में ही साफ सुथरी राजनीति के दावों पर बदनुमा दाग लग गए हैं. वो भी एक नहीं पूरे बीस. जी हां, लाभ के पद के मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को राष्ट्रपति ने अयोग्य करार दिया है.

Advertisement
Advertisement