गुजरात में गांधी नगर और अहमदाबाद में लगातार बढ़ रहे टाइफाइड के संदिग्ध मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी. है. गांधीनगर के सिविल अस्पताल में 100 से ज्यादा संदिग्ध टाइफाइड मरीज भर्ती है. वहीं, अहमदाबाद में भी हालात बिगड़ रहे हैं. हालात की गंभीरता को देखे हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हाई लेवल गंभीर मीटिंग की है. इसके साथ प्रभावित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे भी शुरू कर दिया गया है. जिससे बीमारी के फैलने की असली वजह का पता लगाया जा सके.