मेहसाणा जिले के बेचराजी तहसील का एक अनोखा गांव है जहां केवल बुजुर्ग लोग रहते हैं. इस गांव की सबसे खास बात यह है कि यहां एक सामूहिक रसोई है जहां सभी बुजुर्ग मिलकर खाना बनाते हैं और साथ में भोजन करते हैं. आसपास लगभग 60 से 70 बुजुर्ग इस गांव के निवासी हैं. यहां कोई पंचायत व्यवस्था नहीं है, फिर भी लोग सामंजस्य से रहते हैं. देखें गुजरात आजतक.