गुजरात में गरबा उत्सव की खुशियां खास अंदाज में मनाई जा रही हैं. अहमदाबाद में मां दुर्गा की थीम पर खास कार्यक्रम हुए जबकि जामनगर में मशालों और अंगारों के ऊपर गरबा खेलकर लोगों ने इस त्योहार को और यादगार बनाया. इस दौरान मुस्लिम कलाकारों और गैर-हिंदुओं की भागीदारी पर हिंदू संगठनों की प्रतिक्रिया भी देखी गई. देखें गुजरात आजतक.