गुजरात में कल रात एक साथ तीन बड़े हादसों ने पूरे गुजरात को झकझोर दिया. सबसे पहला हादसा हुआ सुरेंद्रनगर में जहां नेशनल हाईवे को पास के 100 से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाला पुल धराशाई हो गया. इस हादसे में ट्रक और कई गाड़ियां नदी में डूब गई. कई लोग भी पानी में गिर गए. दूसरा हादसा हुआ राजकोट में जहां एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स में नाले पर बना स्लैब टूटने से 20 से ज्यादा लोग गहरे नाले में गिर गए.