scorecardresearch
 
Advertisement

दो वोटर कार्ड को लेकर कैसे विरोधियों के निशाने पर आए तेजस्वी यादव, देखें 'एक और एक ग्यारह'

दो वोटर कार्ड को लेकर कैसे विरोधियों के निशाने पर आए तेजस्वी यादव, देखें 'एक और एक ग्यारह'

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. वे आठ बार लोकसभा सदस्य, तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे. उन्होंने वंचितों के अधिकारों और आदिवासी कल्याण के लिए काम किया. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि "गुरु जी चले गए और शून्य छोड़ गए." दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक महिला सांसद के साथ चेन स्नैचिंग की घटना हुई. संसद भवन के पास हुई इस घटना में बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. महिला सांसद ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा पर सवाल उठाए. राहुल गांधी के मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाई. बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर विवाद सामने आया है. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम सूची में नहीं है. चुनाव आयोग ने जवाब दिया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया. विपक्ष ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया. पहलगाम आतंकी हमले की जांच में पाकिस्तान का सीधा कनेक्शन सामने आया है. मारे गए आतंकी पाकिस्तानी थे और उनके पास से पाकिस्तानी वोटर आईडी कार्ड मिले. गृह मंत्री ने संसद में इसकी पुष्टि की. कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चौथे दिन भी जारी है.

Advertisement
Advertisement