scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: मध्य पूर्व में बज गया महायुद्ध का बिगुल? आसमान से बरस रही मिसाइलें

एक और एक ग्यारह: मध्य पूर्व में बज गया महायुद्ध का बिगुल? आसमान से बरस रही मिसाइलें

मध्य पूर्व में एक तरह से मानो महायुद्ध का बिगुल बज गया है. इजरायल और उसके दुश्मन देशों में घमासान छिड़ा है. मिसाइल दागे जा रहे हैं. बारूदों की बारिश हो रही है. लड़ाकू विमान गरज रहे हैं. बमों के धमाके से खौफ बढ़ा हुआ है. बीती रात ईरान के करीब 200 मिसाइल हमलों ने दुनिया की चिंता और बढ़ा दी है.

Advertisement
Advertisement