आने वाले इस महातूफान से पश्चिम भारत में दहशत है. गुजरात में तूफान की उल्टी गिनती शुरू हो गई. कल गुजरात के तट से टकराने से पहले तूफान की आहट दिखने लगी है. गुजरात के समुद्र में लहरें हिलोरे मार रही हैं. तटीय इलाके में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला तूफान गुजरात से गुजरने वाला है.
There is panic in western India due to the coming great storm Biparjoy. The countdown of the storm has started in Gujarat. It is raining heavily with a strong wind in the coastal area. Watch Ek Aur Ek Gyarah.