राजधानी दिल्ली में खाकी और काले कोट की जंग जारी है. तीस हजारी कोर्ट बवाल के चौथे दिन दिल्ली पुलिस काम पर लौट आए. लेकिन निचली अदालतों के वकील अब भी हड़ताल पर हैं. आज कोर्ट परिसर में वकील बेकाबू हो गए. रोहिणी कोर्ट में सुबह-सुबह वकीलों ने जमकर नारेबाजी की. दिल्ली पुलिस के खिलाफ आवाजें बुलंद की इंसाफ की मांग. एक वकील तो आत्मदाह पर उतारू हो गया.