कावेरी जल विवाद पर को लेकर आज बेंगलुरु बंद है. कर्नाटक के कई जिलों में किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है. भारी संख्या में किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है देखें एक और एक ग्यारह.
India’s Silicon Valley will be under a complete shutdown on Tuesday as pro-Kannada organizations and farmer unions have called for a bandh to protest against the release of Cauvery river water to Tamil Nadu.