प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र में 9 दिन का व्रत रखते हैं, वो शक्ति की उपासना करते हैं. इस बार ये नवरात्र कोरोना काल में आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए मंत्र दिए हैं. उन्होंने एक अहम बात कही है कि लॉकडाउन जरूर खत्म हुआ है लेकिन कोरोना का वायरस नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर ये हिदायत दोहराई कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं. वहीं, उन्होंने वैक्सीन को लेकर भी देशवासियों को आश्वस्त किया. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन को जन-जन तक पहुंचाने के उपाय किए जाएंगे. आज का दस्तक इसी पर, देखिए दस्तक सईद अंसारी के साथ.